अमरोहा, मई 2 -- पति के अस्पताल में भर्ती होने के सदमे में महिला की मौत हो गई। घर लौटे पति ने महिला को मृत देखा तो उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ हुई दो मौत से घर में मातम छा गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुरुवार को दंपति की एक साथ शवयात्रा निकली। बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला आदमपुर का है। गांव निवासी 65 वर्षीय होरीलाल अस्थमा के मरीज थे। मंगलवार को हालत ज्यादा खराब होने पर उनके बेटे दिल्ली अस्पताल ले गए। इसकी जानकारी होरीलाल की पत्नी गंगादेई को बुधवार को हुई तो उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे गंगादेई की मौत हो गई। बुधवार शाम पुत्र होरीलाल की अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले आए। वहां होरीलाल ने गंगादेई को मृत देखा तो कुछ ही देर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। चंद घंटों में दोनों की मौत से घर में मातम छा गया। रिश्तेदारों की भीड़ जम...