लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, संवाददाता हजरतगंज कोतवाली में एक युवती ने बैंक से करीब ढाई लाख रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक वह अस्पताल में भर्ती थी। इस बीच चेक लगा कर रुपये निकाले गए। मदेयगंज निवासी निदा खान का एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट है। पीड़िता के मुताबिक नवंबर 2024 में तबीयत खराब होने पर वह अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस दौरान ही निदा के खाते में फर्जी चेक लगा कर करीब ढाई लाख रुपये निकाले गए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद निदा को इसकी जानकारी हुई। बैंक से चेक लगाने वाले की डिटेल मांगने पर सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...