बुलंदशहर, जून 29 -- जहांगीराबाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान मरीज के परिजन और स्वास्थ्य कर्मी आपस में भिड़ गए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। जहांगीराबाद के शिवाली क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी 65 वर्षीय अशोक शर्मा को सांस लेने में दिक्कत हुई। सरकारी एम्बुलेंस नंबर पर कॉल की गई। एम्बुलेंस चालक उन्हें जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया। परिजनों का आरोप है कि अशोक शर्मा को काफी देर तक इलाज नहीं मिला। आरोप है कि डॉक्टर और कर्मचारी से इलाज करने को कहा तो उल्टे उन्हें ही धमकाने लगे। सांस न आने की वजह से अशोक शर्मा की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसक...