रामपुर, मार्च 3 -- मौसम में परिवर्तन की वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ है। यहां पर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। इसके अलावा त्वचा में संक्रमण और आंखों के रोगी भी इलाज को पहुंचे हैं। जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कक्षों के बाहर भीड़ लगी है। डाक्टरों के समय से न बैठने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है। अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों का कहना था कि डाक्टर समय से नहीं बैठते हैं, इसीलिए उपचार कराने में परेशानी होती है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एचके मित्रा ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को समय से देखा जा रहा है। जो डाक्टर समय से न बैठकर मरीजों को नहीं देख रहे हैं, उनको समय से बैठकर मर...