रामपुर, अप्रैल 20 -- जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर को बिजली चली जाने से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मरीज गर्मी में बेहाल हो गए। जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था के लिए 33 केवीए का उपकेंद्र बना है। जिसमें बीती रात आई आंधी और बारिश के कारण फाल्ट हो गया। इस वजह से अस्पताल की बिजली बाधित हुई। शनिवार को सुबह में बिजली आ गई थी। दोपहर में 12 बजे के करीब बिजली अचानक चली गई। इस वजह से ओपीडी से लेकर आपरेशन कक्ष और इमरजेंसी में सेवाएं प्रभावित हो गईं। मरीजों को गर्मी में परेशान होते देखा गया। डाक्टर भी अपने कमरों से उठकर चले गए। अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण अस्पताल के जनरेटर को स्टार्ट करते वक्त बैटरे में पानी चला गया था। जिसको दोपहर में बदलवाया इसीलिए कुछ देर तक बिजली चली गई थी। कुछ देर में अस्पताल में बिजली आ...