धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला प्रशासन की ओर से लगाए जानेवाले जनता दरबार में एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया। बलियापुर से आए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में 24 सितंबर को उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने प्रसव के दौरान अस्पताल में उनका बच्चा बदल जाने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई। जन शिकायत कोषांग के प्रभारी नियाज अहमद ने जनता की शिकायतों को सुना। इस क्रम में बलियापुर के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 24 सितंबर‌ 2025 को निचितपुर कतरास के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को भर्ती करवाया था। वहां के डॉक्टरों ने बच्चे का जन्म सिजेरियन से करने की बात बताकर लगभग एक घंटे के बाद उनकी पत्नी एवं नवजात शिशु को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला। ...