संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इन दिनों सबसे अधिक पेट दर्द व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। इन मरीजों में बुखार से पीड़ित अधिक लोग रहते हैं। मरीजों को दवा लेने व जांच कराने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ रही है। इसके कारण समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। जिससे मरीजों को उपचार के लिए दूसरे दिन अस्पताल आने की मजबूरी हो जा रही है। जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार से बीमार मरीजों में प्लेट्लेट्स कम हो रहा है। राहत की बात यह है कि बड़ों में अभी डेंगू नहीं निकल रहा है। ओपीडी में पेट दर्द के जो मरीज आ रहे हैं उनका जांच करवाकर चिकित्सक आवश्यक बचाव की सलाह भी दे रहे हैं। डा. रमाशंकर सिंह ने मरीजों को बताया कि...