रुडकी, जून 16 -- सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। मरीज पर्चा बनवाने के बाद ओपीडी में पहुंचे, तो यहां पर भी लंबी कतार मिली। चिकित्सक को दिखाने के बाद जब मरीज जांच के लिए पैथोलॉजी लैब पहुंचे, तो वहां भी काफी भीड़ रही। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। अस्पताल में 742 मरीज के पर्चे बने। इनमें से 56 मरीज केवल डॉग बाइट वाले थे। जबकि 300 से अधिक मरीज ऐसे थे, जिन्हें खांसी, जुकाम और बुखार आदि की शिकायत थी। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। उन्होंने बताया कि जल्दी कुछ चिकित्सक ज्वाइन करेंगे। इसके बाद मरीज को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...