संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विगत एक माह से अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन गिरती जा रही थी। जिसके कारण चिकित्सक के साथ अन्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दस दिनों से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके कारण मरीजों को भगदौड़ से छुटकारा मिलने लगा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की ओपीडी पर गौर करें तो अगस्त माह में औसतन प्रतिदिन पांच सौ से आठ सौ तक मरीजों का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जाता था। जबकि पूर्व के दिनों में यह संख्या दो हजार से अधिक पहुंच जाती थी। अस्पताल के चिकित्सक काफी परेशान हो जाते थे। विगत दस दिनों में अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे हर जगह मरीजों की कतार लग जा रही है। बीते शनिवार को उपचार...