प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। जार्जटाउन स्थित एक अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। मेजा के अमोरा गांव निवासी अनुराम शुक्ला अधिवक्ता हैं। उनके मुताबिक दरभंगा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में 16 नवंबर को उनकी पत्नी शोभा शुक्ला ने ऑपरेशन से बेटी संविधि को जन्म दिया। अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने इलाज में लापरवाही बरती जिससे बेटी की 19 नवंबर को मौत हो गई। अधिवक्ता का आरोप है कि अस्पताल में मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं हैं। बच्चों के इलाज के लिए कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। उनकी बेटी को जन्म के बाद एक बार भी किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को नहीं दिखाया गया जबकि उन्होंने कई बार यह बात कही कि बच्ची की तब...