खगडि़या, नवम्बर 22 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल सीएस रमेन्द्र कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में बंध्याकरण कराने वाले मरीजो को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। ठंड के मौसम प्रवेश कर गया है सभी भर्ती मरीजो को कंबल उपलब्ध कराने को कहा। अस्पताल में भर्ती हुई प्रसव महिलाओं से पूछताछ कर अस्पताल की समस्या को जाना। प्रसव कराने के नाम पर अवैध राशि की उगाही करने वाली एएनएम के बारे में जानकारी ली। सीएस ने कहा कि प्रसव कराने में अवैध राशि की वसूली करने की शिकायत मिलेगी तो सबंधित स्वास्थ्य कर्मी बख्शे नही जाएंगे। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उसके बाद सीएस ने अस्पताल की साफ सफाई...