धनबाद, नवम्बर 5 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। कतरास-चंद्रपुरा हीरक सड़क मार्ग के हरिणा चौक स्थित अनवित हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान सोमवार की रात एक प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार की सुबह मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन पर कारवाई व मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य द्वार पर शव के साथ घंटों बैठे रहे। करीब छह घंटे तक किसी तरह की कारवाई नहीं होने पर ग्रामीण हरिण हीरक चौक पर धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दिया। इस कारण बाघमारा-तोपचांची व कतरास-चंद्रपुरा सड़क मार्ग पर सैकड़ों छोटे बड़े वाहन जहां तहा खड़े रहे। शाम चार बजे बाघमारा अंचलाधिकारी के कार्यालय में मामले को लेकर बैठक हुई। वार्ता में बात नहीं बनी। मृतका के पति संजय महतो की लिखित शिकायत पर बाघमारा पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक डॉ आशीष ...