मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- नगर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है। नगर के एक अस्पताल में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दुर्वेश की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर कुछ दिन पूर्व परिजन नगर के ही एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रसव के दौरान डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत के बावजूद उसे समय पर रेफर नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तब जब जाकर स्थिति क...