पीलीभीत, नवम्बर 22 -- बीसलपुर। सरकारी अस्पताल में महिला डाक्टर के न होने के कारण प्रसव पीड़ा से महिला तड़पती रही इलाज न मिलने के कारण कई महिलाओं को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। बीसलपुर सरकारी अस्पताल में दो महिला डाक्टरों की तैनाती है जो ओपीडी करती हैं। डा.नाजरीन पिछले काफी समय से अस्पताल में नहीं आती उनके पति के द्वारा ईदगाह चौराहे पर निजी नर्सिंग होम खोला गया है। जिसमे उनका फोटो लगाया गया है। वहीं डा. सबिता को अरबन अस्पताल में भेज दिया गया। गांव कामघाट की महिला शारदा देवी पत्नी सूरजपाल को प्रसव पीड़ा हुयी और वह अस्पताल में डाक्टर के पास आई, लेकिन महिला डाक्टर न होने के कारण उसे घर लौटना पड़ा। इसके अलावा तुलसा देवी पत्नी रामपाल, मुन्नी देवी पत्नी प्रभु दयाल सहित कई महिलाओं ने बताया कि महिला डाक्टर के न आने के कारण इलाज नहीं मिल पा रहा है। ड...