कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंद नगर स्थित गुरुवार देर रात प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मूलरूप से अयोध्या निवासी विशाल कुमार दादानगर के विवेकानंद नगर कच्ची बस्ती स्थित अपनी ससुराल में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 23 वर्षीय गर्भवती पत्नी कल्पना को प्रसव पीड़ा होने पर मिश्री लाल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में 18 नवंबर को भर्ती कराया गया था, जहां बेटे का जन्म देने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। गुरुवार शाम उसे खून चढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी। इस पर डाक्टर ने उसे नौबस्ता स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे एंबुलेंस से लेकर नौबस्ता जा रहे थे, तभी रास्ते में कल्पना...