वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 13 -- कैंपियरगंज के एक अस्पताल में लगभग दो साल पहले पैदा हुई एक बच्ची की मां कौन है, इस बात का फैसला डीएनए जांच से हो गया है। शुक्र इस बात का रहा कि बच्ची पिछले दो साल से जिस महिला के पास है, जांच में वो ही उसकी मां निकली। अपने समय का बहुचर्चित यह केस अब जाकर डीएनए रिपोर्ट से सुलझा है। अस्पताल में एक समय पर दो महिलाओं की डिलीवरी के दौरान एक मां का बच्चा मृत पैदा हुआ था और दूसरे मां को यह बच्ची हुई थी। जिस परिवार का बच्चा मरा पैदा हुआ था, उन लोगों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाकर केस कर दिया था। 24 नवंबर 2023 को जन्मी बच्ची की डीएनए रिपोर्ट 20 महीने बाद आई है। जांच रिपोर्ट से बच्ची संत कबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे की रहने वाली रेखा की निकली। बच्ची पहले से ही उसी के पास है। महराजगंज की एक महिला का दावा गलत निकला। महराज...