रामपुर, मई 1 -- मौसम में बदलाव की वजह से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कमरे के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है। ओपीडी में पैथोलाजी लैब के बाहर भी लोग खून की जांच कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि इन दिनों बुखार और डायरिया के मरीज अधिक संख्या में ओपीडी में उपचार को पहुंच रहे हैं। मरीजों को डाक्टरों द्वारा देखकर उचित परामर्श दिया जा रहा है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...