विकासनगर, मई 30 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में चिकित्सकों समेत अन्य संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को उपचार के लिए 40 किलोमीटर दूर उप जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएमओ और सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पर दो न्याय पंचायतों के 20 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन इस अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट ही तैनात हैं। इसके साथ ही अस्पताल में एक्स रे मशीन भी नहीं है। पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को समय पर उपचार मिलना संभव नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें उप जिला चिकित...