अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जवां थाना क्षेत्र के गांव सांथा के युवक से दोस्त ने ही जिला अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। जिला अस्पताल उन्नाव में ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया था। अब रुपए मांगने पर आरोपी धमकी दे रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जवां थाना क्षेत्र के गांव सांथा निवासी उमेश कुमार शर्मा ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह 2017 में ग्रेटर नोएडा स्थित एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करता था। इसी बीच उसी कंपनी नौकरी करने वाले आगरा के टोढ़ी का पुरा निवासी रामसुंदर से मुलाकात हो गई। आरोपी 2019 में नौकरी छोड़कर चला गया। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। आरोप है कि तभी आरोपी ने बताया कि उसकी जिला अस्पताल अलीगढ़ में ऑ...