लखनऊ, फरवरी 12 -- राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से करीब एक लाख रुपये वसूले गए। कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति नहीं होने पर पीड़ित ने रुपये लौटाने को कहा। दबाव पड़ने पर आरोपित युवती ने गाजीपुर कोतवाली में युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने भी मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जो कारगार में बंद है। यह दावा करते हुए युवक की मां ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ऑनलाइन जमा कराए थे रुपये मड़ियांव मुतक्कीपुर निवासी नसरीन फातिमा का बेटा सलमान नौकरी की तलाश में था। इस दौरान सलमान की मुलाकात तकरोही निवासी एक महिला से हुई। आरोपित ने लोहिया अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती कराने का दावा किया। 15 हजार रुपये नगद लिए और एक लाख रुपये महिला ने खाते में ट्रांसफर करा ...