समस्तीपुर, अगस्त 1 -- पूसा। अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ दिलीप कुमार व संचालन उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। इस दौरान अस्पताल में निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर इलेक्ट्रिक पैनल की मरम्मत या नया लगाने, अस्पताल में गाईनोक्लोजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति के लिए पत्राचार करने, चिकित्सकों के लिए शौचालय का निर्माण, रोगियों व कर्मचारियों के लिए पार्किंग शेड निर्माण आदि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक की शुरूआत रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के गठन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नामित सामाजिक कार्यकर्ताओं को निकाय के सदस्य के रूप में शामिल कर गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान पूर्व बैठक में लिये गये ...