श्रावस्ती, जून 2 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में रविवार की रात चिकित्सक के मौजूद न होने से महिला ने दम तोड़ दिया। लोगों ने अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती कराने व 24 घंटे चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। हरदत्त नगर गिरंट निवासी फूलमता देवी पत्नी लक्ष्मन प्रसाद गुप्ता की रविवार देर रात अचानक तबियत खराब हो गई। इस पर परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदत्तनगर गिरंट पहुंचे, लेकिन पता चला कि यहां रात में चिकित्सक नहीं मिलते हैं। इस पर महिला को लेकर परिजन प्राइवेट अस्पताल मिर्जापुर चौराहा लेकर गये लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि यदि अस्पताल में चिकित्सक रहते तो शायद बचाया जा सकता था। वहीं गिरंट बाजार के राजू गुप्ता, संदीप जायसवाल, दिनेश चं...