घाटशिला, अप्रैल 10 -- घाटशिला।घाटशिला थाना क्षेत्र के स्थानिय ओम साई राम नर्सिंग होम में गुरुवार की दोपहर नवजात के मौत बाद भी महिला मरीज को अस्पताल से नही छोड़े जाने को लेकर परिजन एवं स्थानिय राजनितिक दल के नेताओ ने जमकर बवाल काटा। इस क्रम में पीड़ित महिला जुई कालिंदी के पति प्रहलाद कालिंदी का कहना था कि उनकी पत्नी को प्रशव पीड़ा होने के बाद 6 अप्रैल के सुबह 10 बजे ओम साई राम नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। इस क्रम में अस्पताल प्रबंदन द्वारा तत्काल 10 हजार रुपया जमा कराया गया, तब भर्ती लिया गया। महिला को प्रशव पीड़ा होने के बाद भी नर्सिंग होम के चिकित्सको ने संध्या साढ़े चार बजे ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद भी नवजात जिंदा था, लेकिन चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत के पांच दिन बित गये, लेकिन महिला मरीज को अस्पता...