नोएडा, मई 14 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा अस्पताल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ को शपथ दिलाई गई। बेहतरीन काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। केक भी काटा गया। प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता ने कहा कि सेहत को सुनिश्चित करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है, उतना ही नर्स का भी है। नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करतीं, बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...