रुडकी, अगस्त 6 -- सिविल अस्पताल रुड़की में जब से चिकित्सकों कमी दूर हुई है। तब से यहां ओपीडी काफी बढ़ गई है। अस्पताल में सामान्य ओपीडी 700 से अधिक रहती है। बुधवार को मरीजों की संख्या लगभग 800 रही। लेकिन इंटरनेट नहीं चलने से पंजीकरण और शुल्क के काउंटर पर परेशानी हुई। इसे देखते हुए मरीजों को अन्य काउंटर पर शिफ्ट कर दिया गया। दोपहर 12 बजे तक भी मरीजों की लंबी कतार पर्चा बनवाने के लिए लगी थी। वहीं, मरीजों के पर्चे बनने में हो रही देरी के कारण ओपीडी में बैठे चिकित्सकों के पास मरीजों की संख्या बेहद कम नजर आई। मरीजों की परेशानी को देखते हुए मैनुअल रसीदें बनाकर दी गई जिससे थोड़ी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...