सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पर्चें ऑनलाइन बनाए जाएं, साथ ही हर एक मरीज की आभा आईडी भी बनाई जाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि यहां पर ऑन लाइन पर्चे तो बन रहे हैं, लेकिन पर्चा बनाने के लिए बने तीनों काउंटरों पर भारी भीड़ है। जिस पर उन्होंने पर्चा काउंटर के पास वाले कक्ष में एक और पर्चा काउंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस नए काउंटर पर अगले दिन से ही दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मरीजों के पर्चे बनाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी मरीजों की आभा आईडी अवश्यक बनाई जाए। दिव्यांगजन के दिव्यांगता स...