बक्सर, जुलाई 17 -- बक्सर, निसं। राज्य में जंगलराज चरम पर है। अपराधी सरेआम हत्या और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जबकि, मुख्यमंत्री सोए हुए हैं। गुरूवार को जिस तरह दिनदहाड़े पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में अपराधियों ने हत्या की है। यह सरकार के लिए शर्म की बात है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है। राज्य में अपराध का बोलबाला है। उक्त बातें जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर कहा। डॉ.पांडेय ने कहा कि पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित अस्पताल में जिस प्रकार हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, यह राज्य सरकार की विफलता को उजाकर करता है। वहीं, पुलिस प्रशासन एवं सरकार मौन होकर तमाशा देख रही है। आम जनता कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हॉस्पिटल में मरीज के परिजन को पास देखकर अंदर भेजा जाता है। वहां ...