दुमका, अक्टूबर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, दवाई की उपलब्धता, मरीजों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता संबंधी सूचना का बोर्ड प्रमुख स्थान पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की सूची बोर्ड पर अद्यतन की जाए, ताकि मरीजों को दवा की उपलब्धता की जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने अस्पताल में की जाने वाली स्वास्थ्य जांच (हेल्थ चेकअप) सेवाओं की सूची भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क को तत्काल फंक्शनल कराने का निर्देश देते...