पीलीभीत, अप्रैल 25 -- सरकारी अस्पताल में दवा लेने गये मरीज के साथ तीमारदार ने चीफ फार्मासिस्ट के साथ गाली गलौज कियां डाक्टर से भी अभद्रता की मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बीसलपुर सरकारी अस्पताल में महिला मरीज के साथ उसका तीमारदार दवा दिलाने के लिए गया था। डाक्टर ने चार दिन की दवा पर्चे पर लिखी थी। तीमारदार सात दिन की दवा मांग रहा था। चीफ फार्मासिस्ट शशिभूषण ने चार दिन की दवा देने को कहा। इसी बात के क्षुब्ध होकर चीफ फार्माशिष्ट के साथ अभद्रता की। आरोप है कि तीमारदार ने जमकर हंगामा किया। चीफ फार्मासिस्ट के साथ गाली गलौज करने लगा। जब डा. आजम उसे समझाने आये तो उनके साथ भी गाली गलौज करने लगा। अस्पताल में मौजूद मरीजों में अफरा तफरी मच गयी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।...