आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी क्षेत्र में नरौली स्थित रमा हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर डॉक्टर और कर्मचारियों ने तीमारदारों से मारपीट की। इसमें मरीज के माता-पिता और ताऊ-ताई गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज की। चक बिलिंदा गांव (सिधारी) निवासी बृजेश कुमार की पत्नी खुशबू ने तहरीर में बताया कि उनके बेटे शिवम (04) का बुधवार को हाथ कट गया था। दोपहर दो बजे उसे लेकर वह नरौली स्थित रमा हॉस्पिटल पहुंचीं। डॉक्टर ने रात नौ बजे ऑपरेशन करने की सलाह दी। बावजूद इसके ऑपरेशन नहीं किया गया जिससे उनका बच्चा पूरी रात दर्द से कराहता रहा। वह बार-बार डॉक्टर से इलाज की गुहार करती रहीं। फिर भी अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ नहीं किया। गुरुवार दोपहर उन्होंने बच्चे को रेफर करने की मांग की। आरोप है कि रमा हॉस्पिट...