चंदौली, मई 1 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंडके ग्राम पंचायत ओयर चक गांव में बने सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों को इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे आसपास के गांव के लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी अस्पताल पर इलाज को जाते हैं तो चिकित्सक लापता रहते है और अस्पताल भी समय से नहीं खुलता है। ताला लटके रहने से मरीज लौट जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को 9 बजे तक अस्पताल नहीं खुला था। ग्रामीण आकर चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे फार्मासिस्ट पहुंचकर चिकित्सालय का ताला खोलकर इलाज करने का काम शुरू किया। वहीं चिकित्सक के बारे में पूछा गया तो बताया की डाक्टर नहीं आयेंगे। उनकी ड्यूटी रात्रि में बरहनी स्वास्थ्य केंद्र पर थी। ग्रामीणों का कहना है की अक्सर डाक्टर गायब रहते है। जिसके च...