बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों के साथ मरीज के तीमारदार हंगामा करते हुए हाथापाई की। घटना एक अक्टूबर रात की है। आरोपी है कि अटेंडेंट ने इस मामले में धमकी भी दी। पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक अक्टूबर की रात इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डा. आकाश सिंह व डा. आलोक की ड्यूटी थी। डाक्टर ने बताया कि इसी दौरान मरीज गीता देवी पत्नी स्व. सतीश चन्द्र निवासी इटोरा थाना दरियाबाद, के साथ आए अटेंडेंट ने बिना किसी कारण के दोनों डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज व हाथापाई की। इतना ही नहीं, उसने चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान इमरजेंसी में हंगामा मचा रहा। कर्मचारियों ने तीमारदार को समझाने की क...