इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- इटावा, संवाददाता। 50 शैय्या अस्पताल बकेवर में तैनात एक डाक्टर के एक्सीडेंट से घायल हो जाने के कारण अस्पताल में 24 घण्टे की इमरजेंसी में और समस्या हो गई हैं। सीएमओ स्तर से कोई डाक्टर देने से इनकार कर दिया गया। डॉक्टर ना होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। कस्बा का 50 शैय्या अस्पताल वैसे भी डाक्टर की कमी से जूझ रहा हैं।अस्पताल में मात्र दो ईएमओ हैं जिनके सहारे अस्पताल की 24 घण्टे की इमरजेंसी सेवा चल रही है। अस्पताल में तैनात बालरोग विशेषज्ञ डॉ तैय्यब का लखनऊ में एक्सीडेंट हो गया। जिससे डॉ तैय्यब गंभीररूप से घायल हो गए।अस्पताल में पहले से तैनात कई डाक्टर आ ही नहीं रहे हैं। दो ईएमओ के सहारे अस्पताल की इमरजेंसी चल रही है।एक डाक्टर एक्सीडेंट में घायल होने से 24 घण्टे की इमरजेंसी व्यवस्था में परेशानी हो सकती हैं। अस्पत...