रुडकी, मई 23 -- हाल ही में कोरोना के नए उप वेरिएंट जेएन-1 की कुछ राज्यों में दस्तक देखने को मिली है। हालांकि अभी तक उत्तराखंड में इस वैरिएंट का कोई मरीज सामने नहीं आया है। एहतियात के तौर स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके लिए सिविल अस्पताल में सीएमएस डॉ संजय कंसल ने शुक्रवार को डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर ओपीडी के समय मास्क लगाकर रखेंगे। मरीजों और उनके तीमारदारों को भी मास्क लगाने के लिए निर्देशित करेंगे। बताया कि इस दौरान खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों की यात्रा हिस्ट्री का पता करने का प्रयास करें। ऐसे मरीजों की अलग से ओपीडी शुरू की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों से सभी नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...