प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पशु अस्पताल तो हैं, लेकिन लंबे समय से अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती में होने से पशु पालकों को जरूरत के समय परेशान होना पड़ता है। इस कारण उन्हें प्राइवेट इलाज कराना पड़ता है। इसी में पशुपालकों से झोलाछाप भी ठगी कर लेते हैं। लालगंज तहसील मुख्यालय के साथ सांगीपुर, लालगंज व रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में रानीगंज कैथोला, अगई, राहाटीकर, सांगीपुर, अठेहा, वीरसिंहपुर, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय, संग्रामगढ़, पूरे जोधा आदि जगहों पर पशु अस्पताल हैं। राहाटीकर व लालगंज में स्थायी चिकित्सक हैं। अन्य सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती की समस्या बनी है। वीरसिंहपुर पशु अस्पताल के चिकित्सक के पास मानिकपुर व कालाकांकर पशु अस्पताल का चार्ज है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के चिकित्सक के पा...