गुमला, अप्रैल 28 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से राम भरोसे चल रही हैं। 71 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में मात्र एक डॉक्टर की पोस्टिंग है, और वे भी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। अस्पताल में सात डॉक्टर के पद सृजित हैं,लेकिन इसके बावजूद एक ही डॉक्टर की तैनाती है। महिला डॉक्टरों का अभाव यहां गहरा संकट बन चुका है,और महिला डेंटल डॉक्टर की पोस्टिंग भी महज औपचारिकता बनकर रह गई है।चैनपुर अस्पताल में 12 सीएचओ की पोस्टिंग है,लेकिन वे भी नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते। आउटसोर्सिंग से 40 से 45 एएनएम की तैनाती है, लेकिन वे भी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। अस्पताल में लैंब टैक्निशियन की पोस्टिंग है,लेकिन वह भी कभी कभार ही अस्पताल आते हैं। ऐसे में अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लचर ह...