नरसिंहपुर, जून 28 -- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक शख्स ने चाकू से गला रेतकर एक महिला की हत्या कर दी। घटना दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल में हुई, जब महिला स्कूल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए वहां पहुंची थी। इस दौरान आरोपी ने अस्पताल पहुंचकर उसका गला रेत दिया और फिर उसने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद वह मौके से भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नरसिंहपुर के एसपी मृगाखी डेका ने बताया, आज दोपहर करीब 3 बजे 12वीं पास एक महिला जिला अस्पताल में खड़ी थी, तभी उसका प्रेमी अचानक वहां पहुंचा और उसके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद वह मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने आरोपी ...