महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दूसरे दिन शनिवार को डीएम ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे। डीएम की गाड़ी अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही दलालों में अफरा-तफरी मच गई। मौका देख संदिग्ध लोग ओपीडी परिसर से जहां मौका मिला, वहां खिसक लिए। डीएम की सख्ती का खौफ इस कदर है कि अब चर्चित चेहरे दिखना नहीं के बराबर हो गए हैं। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीना अपराह्न करीब 10 बजे शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे थे। अस्पताल के मुख्य गेट से अधिकारियों की गाड़ी अस्पताल परिसर में पहुंचते ही पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी परिसर में मौजूद कुछ चर्चित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ओपीडी गेट...