मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को प्रभारी मंत्री मधुबनी सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने विभागवार विभागीय कार्यों की समीक्षा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजनाओं के तहत कुल 515981 लाभुकों के बीच 471476 000 रूपये उनके खाते में भेजे गए है। उन्होंने बताया कि जिले के 2972 ...