मधुबनी, मई 4 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के आईएसओ मानक प्राप्त अनुमंडलीय अस्पताल में एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया। एक बीमार मरीज को अस्पताल में बेड नहीं मिला और वह घंटों अपनी नानी की गोद में खुले आसमान के नीचे जमीन पर लेटा रहा। दादी अपने पोते के इलाज की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। वह मरीज मधेपुर थाना क्षेत्र के बाथ गांव के धनेश्वर मुखिया के 24 वर्षीय पुत्र राजु मुखिया हैं। वह क्षय रोग से पीड़ित हैं और उसके मुंह नाक से खून निकल रहा था। उसे उसकी नानी भलसरिया देवी सुबह में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई थी। दिन के एक बज गए लेकिन न तो राजू को भर्ती किया गया न ही उसका इलाज किया गया। भलसरिया देवी कहती हैं कि उसने अस्पताल के डॉक्टर से लेकर कर्मियों व सुरक्षा गार्ड के पास अपने नाती को भर्ती कर इलाज करने का फरिया...