खगडि़या, दिसम्बर 30 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रवंधकीय व्यवस्था को लेकर कई माह से लोग परेशान हैं, परन्तु व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है। जैसे तैसे मरीज एवं साथ आए परिजन रात गुजारने को मजबूर देखा जा रही है। साथ में आए मरीज के छोटे-छोटे बच्चे की परेशानी तो किन्ही को दिखती भी नहीं है। अस्पताल प्रवंधन की ओर से आधी रात गुजरने पर पतला कंबल दिया जाता है। जिसको मरीज के लिए फोल्ड कर तकिया बनाकर मरीज को दिया जाता है। जबकि अस्पताल को प्रति मरीज प्रति बेड पर साफ चादर, तकिया, कंबल, मसहरी अनिवार्य रूप से देने का प्रावधान बताया जाता है। जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पाता है। बताया जाता है कि बेड का चादर सप्ताह तक बदला नहीं जाता है। कहा जाता है कि अस्पताल में बेड की सफाई करने के लिए कोई स्टाफ नहीं है। साफ सफाई करने वाले स...