नीरज मिश्र, अक्टूबर 1 -- अस्पतालों में मिलने वाले बैक्टीरिया त्वचा को खराब कर रहे हैं। करीब 61 प्रतिशत मरीजों में एस्केप समूह के बैक्टीरिया मिले हैं। इन मरीजों पर सामान्य एंटीबायोटिक बेअसर साबित हो रही है। इन मरीजों की बीमारी एडवांस एंटीबायोटिक की मदद से काबू की गई। यह खुलासा हुआ है गोरखपुर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शोध में। यह शोध इसी माह इंडियन जनरल डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। त्वचा संक्रमण यानी स्किन एंड सॉफ्ट टिश्यू इन्फेक्शन (एसएसटीआईएस) के मरीजों में अस्पतालों में पाए जाने वाले एस्केप समूह के अलग-अलग छह बैक्टीरिया मिले हैं, जिसकी वजह से इन मरीजों के शरीर की चमड़ी खराब हो रही थी। शोध में शामिल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ओपीडी में आए 20 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के 2300 मरीजों के नमू...