मिर्जापुर, मई 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। जिससे मरीजों को अपने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिली रही है। मरीजों को प्रयागराज व वाराणसी नहीं जाना पड़ रहा है। मंगलवार को मेडिकल कालेज सभागार में प्राचार्य डॉ. संजीव सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि छह महीने में मंडलीय अस्पताल में काफी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है। मरीजों को अब अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। इसके अलावा एक और पीपीपी माडल पर सिटी स्कैन स्थापित किया जा रहा है। जो लगभग जून महीने से शुरु हो जाएगा। 24 घंटे मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। प्राचार्य ने बताया कि नर्सिंग कालेज व हास्टल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी व खून की जा...