मधुबनी, जुलाई 17 -- झंझारपुर। रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है, वहीं दूसरी ओर झंझारपुर शहर में जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। इस जलजमाव का सबसे गंभीर असर झंझारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल पर पड़ा है, जहां पूरा परिसर पानी में डूब गया है। अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर इमरजेंसी भवन तक घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल आने वाले लोग पानी में चलकर अंदर जाने को मजबूर हैं, जिससे संक्रमण और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो कुछ ही घंटों में पानी इमरजेंसी भवन के अंदर प्रवेश कर जाएगा, जिससे स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...