मऊ, अगस्त 22 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ स्थित प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार की देर शाम लगभग 11.30 बजे डिलेवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ के साथ अस्पताल में जमकर बवाल और हंगामा किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर समेत स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए। वहीं हंगामे और बवाल की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसीएमओ के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बिना पंजीकृत अवैध प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह से परिजनों का आक्रोश शांत हुआ। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ शह...