मेरठ, सितम्बर 7 -- मवाना रोड स्थित एक अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। गंगानगर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई। मुजफ्फरनगर चुड़ियाला निवासी रवित ने शुक्रवार को गर्भवती पत्नी मीनू को प्रसव के लिए अम्हैड़ा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। रवित ने बताया शाम पांच बजे डॉक्टर सीजेरियन ऑपरेशन के लिए मीनू को ओटी में लेकर गए। उन्होंने बताया इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मीनू की तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने मीनू को किसी अन्य अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने मीनू को मवाना रोड स्थित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां ऑपरेशन के बाद मीनू ने मृत बेटी को जन्म दिया। इस दौरान महिला की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। शनिवार सुबह सात बजे 34 वर्षीय मीनू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इ...