कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ। सौ शैय्या अस्पताल की इमरजेंसी में कई जगह दलालों और बिचौलियों से सावधान के बड़े-बड़े पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन चस्पा किए गए पोस्टरों से एक बात तो निश्चित तौर पर स्पष्ट हो गई कि कहीं न कहीं सौ शैय्या अस्पताल में दलाल और बिचौलिए हावी हैं। यही कारण है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को इनसे सावधान करने संबंधित चेतावनी के पोस्टर अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड में लगवाए हैं। छिबरामऊ। सौ शैय्या अस्पताल में दलालों और बिचौलियों के अलावा ऐसे बाहरी लोगों का भी दखल है, जो अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार करते हैं। लोगों की माने, तो ऐसे लोगों का अस्पताल प्रशासन से कोई लेना-देना भी नहीं है। इसका एक ताजा नमूना शनिवार को उस समय देखने को भी मिला था, जब औचक निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह के सामने एक मरीज के ती...