कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- आलमचंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर बुधवार को एक महिला चिकित्सक से अभद्रता की गई। पीड़ित डॉक्टर ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद में तैनात महिला चिकित्सक ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह अस्पताल में महिला मरीजों को देख रही थीं। इस दौरान इलाके के नसीरपुर गांव का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर आया और अकारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। चीख-पुकार पर जुटे अन्य डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...