रुडकी, मई 5 -- एक चिकित्सक ने सात लोगों पर अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली के हरिद्वार रोड निवासी डॉ. लक्ष्मीचंद ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका चौधरी पैट नाम से हरिद्वार रोड पर अस्पताल है। आरोप लगाया कि 3 मई की दोपहर एक युवक इलाज के लिए कुत्ता लेकर आया था। जो पहले से काफी बीमार था। उपचार के दौरान जिसकी मौत हो गई। आरोप है कि कुत्ते की मौत की सूचना पर सात लोग अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी। घटना अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चिकित्सक ने कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर मिली है। इसक...