खगडि़या, जून 15 -- अलौली। एक प्रतिनिधि तपती धूप एवं गुमस भरी गर्मी से मरीज परेशान हो रहे हैं। फिर भी अस्पताल के प्रवंधक को इसकी कोई परवाह नहीं जिसकारण आम मरीज की बात को छोर दिया जाय तो ओ पी डी में डाक्टर, मरीज की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। जांच घर के उपकरण गर्मी से खराब हो रहे है। स्टोर रुम की दवाईयां बर्बरद हो रही है। मरीज की चन्तिा को छोड़कर प्रवंधक को अपने अस्पताल की व्यवस्था तो हीट वेव में सुरक्षित करना चाहिए जो नहीं हो पा रहा है। पिछले आठ साल में कितने पंखे, कूलर, एसी स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध हुआ या फिर मेंन्टेनेंश की राशि से प्रतिवर्ष खरीद हुई इसकी सुध कौन लेगा? अस्पताल के नाम पर व्यवस्था तो होती है परन्तु मैनेजमैंट करने वालों के घरो की शोभा तो नहीं वढ़ा रही है। यह तो स्टॉक पंजी की जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा। अतिरक्ति पीएचसी, हेल्थ एंड...